ना कभी देखी होगी ऐसी जबरजस्त कार, अपनी गजब के लुक्स से कर रही लोगो को दीवाना, जानिए Renault kiger 2024 की कीमत..

AKASH
5 Min Read
Renault kiger 2024

Renault kiger 2024: इस साल एक से एक कार की कंपनी ने अपने कारो को अपडेट वर्जन करके भारतीय बाजार में पेश किया और साथ ही करेंगे। ऐसे में इस कार अपडेट वर्जन में एक नई कार को इस साल की शुरुवात में लॉन्च किया हैं। ये और कोई नहीं Renault kiger हैं। आपको बता दे की रिनॉल्ट कम्पनी ने अपने दो स्पेशल कार Renault kwid और Renault kiger को एक अपडेट वर्जन के साथ नई फीचर्स में इस साल की शुरुवात में 9 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Renault kiger को 6 लाख से लेकर 11 लाख के कीमत में पेश किया गया है। इससे जुड़ी सारी जानकारी हम आपको बताएंगे। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इसे पूरा अंत तक पढ़े –

Renault kiger 2024 Interior Design

इसके इंटीरियर की बात करे तो इसके केबिन में 7 इंच का दुबारा कॉन्फ़िगर करने योग्य TFT क्लस्टर, छह-तरफा एडजस्टेबल फ्रंट सीटों के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, कूलिंग फीचर के साथ एक ग्लवबॉक्स, स्टोरेज के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, PM 2.5 स्वच्छ वायु फ़िल्टर, लेदर-लपेटा हुआ स्टीयरिंग व्हील। साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन रिप्लिकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच डिस्प्ले लिंक फ्लोटिंग टच स्क्रीन शामिल है। इसमें Arkamys द्वारा 3-डी साउंड सिस्टम, एक सिंगल-ज़ोन एयर कंडीशनर हैं। इसके अलावा, इसमें क्रूज़ कंट्रोल फीचर और मल्टी-सेंस ड्राइव मोड हैं।

Renault kiger 2024 Exterior Design

वैसे यह Renault kiger के बाहरी डिज़ाइन में डुअल-टोन फिनिश, ब्रांड लोगो वाली क्रोम ब्लैक फ्रंट ग्रिल, डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ पतले एलईडी हेडलैंप, एक तीन-डॉट फ्रंट फॉग लैंप, एक फ्रंट स्किड प्लेट, एक गढ़ा हुआ बोनट हैं। साथ ही इसमें साइड प्रोफाइल में मिस्ट्री ब्लैक दरवाज़े के हैंडल, फूल जैसी व्हील-स्पोक डिज़ाइन, इंटीग्रेटेड बिल्कर्स के साथ ब्लैक रियर-व्यू मिरर, ब्लैक विडो डिफ्लेक्टर और रूफ रेल्स प्रदर्शित हैं।

Engine 999 cc
Mileage 18.24 – 20.5 kmpl
Transmission Manual / Automatic
Torque 96Nm – 160Nm
Power 71.01 – 98.63 bhp
No. of Cylinders 3
Renault kiger 2024
Renault kiger 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Renault kiger 2024 Safety Features

इसकी सुविधा की बात करे तो Renault kiger 2024 में 4 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा और एक मिलता है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) अन्य सुरक्षा फीचर्स हैं। साथ ही इसमें ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM) जैसी की भी सुविधा दी है।

Renault kiger 2024 Engine And Mileage

वहीं Renault kiger को पावर देने के लिए इसमें दो इंजन विकल्प दिया गया हैं –1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित है। जो की 71 bhp पावर और 96 Nm टार्क जनरेट करती हैं। वही दूसरी ओर टर्बो पेट्रोल इंजन में 99 bhp पावर और 160 Nm टार्क उत्पन करता हैं। साथ ही दोनो इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ हैं। इसके अलावा नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 5 स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को CVT दी गई हैं। Renault kiger 2024 में 18.24 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती हैं।

Renault kiger 2024 Variants and Colour

यह कुल 5 वेरिएंट्स में RXE, RXT, RXT (0), RXZ और RXL में उपलब्ध किया गया है। साथ ही Renault kiger को 4 ड्यूल टोन और 5 मोनोटोन के रंगो में पेश किया है। जिसमे Moonlight Silver के साथ Black Roof, Ice Cool White के साथ Black Roof, Radiant Red के साथ Black Roof, Caspian Blue के साथ Black Roof, Mahogany Brown, Moonlight Silver, ICE Cool White, Caspian Blue और Stealth Black हैं।

Renault kiger 2024 Price and Competion

इसकी कीमत की बात करे तो कंपनी ने Renault kiger 2024 की एक्स शोरूम की कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक के बीच हैं। जो की इसके वेरिएंट्स के अनुसार इसकी अलग अलग फीचर्स के मुताबिक दी गई हैं। साथ ही Renault kiger का मुकाबला Kia sonet और Maruti Suzuki Brezza जैसे कार से हैं।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर…

और भी पढे…

Tata Blackbird जल्द करने आ रही हैं अपना धमाका, जानिए कब होगा लॉन्च और इसकी कीमत..

 

Share this Article
Leave a comment