River Indie: इस स्कूटर की बात करे तो यह बहुत ही ज्यादा टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर में से हैं। इस स्कूटर की सीट के नीचे भी काफी जगह दिया हुआ हैं। यह एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलता हैं। इस स्कूटर को कंपनी ने 5 बेहतरीन अलग अलग रंगो में उपलब्ध किया गया हैं। इस स्कूटर को आप आसानी से अच्छे किस्त पर खरीद सकते हैं। इसकी डाउन पेमेंट भी अच्छी खासी दी गई हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही दमदार रेंज देखने को मिलती हैं। ऐसे में River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी अच्छे बताया गया हैं –
आ गया Honda Activa CNG सिर्फ और सिर्फ 9,000 रुपए में, एक शानदार लुक और बंपर माइलेज के साथ जानिए…
River Indie की Design और Features
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी काफी ही मजबूत बनाई गई थी। यह एक स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश की गई थी। इसको प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्कूटर में LED हैडलाइट का उपयोग किया गया हैं। वही इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, एवरेज स्पीड, OTA अपडेट, लो बैटरी इंडिकेटर, DRLs, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पार्किंग एसिस्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी और बैटरी स्टेट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
River Indie की Battery और Range
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 kWh बैटरी पैक कैपिसिटी मिलती हैं। इसको PMSM मोटर के साथ पेश किया गया था। जो कि 6.7 kWh पावर देती हैं। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है। साथ यह स्कूटर में 161 किमी प्रति रेंज देती हैं। वही इस स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया हैं और इसके दोनो तरफ में डिस्क ब्रेक लगा हुआ हैं।
क्या बात है Hero Electric Optima CX 2.0 मिलेगी बस 2,510 हजार में, गजब की फीचर्स और रंगो में जानिए…
River Indie Emi Plan
वहीं इस स्कूटर की तगड़ी लुक्स को देखते हुए आप भी इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन आप पूरा पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो आप इस स्कूटर को आसानी से 14,882 हजार रूपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं। जिसके बाद से आपको 9.7 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 36 महीने तक 4,299 हजार रूपए का किस्त जमा करना होगा।
यह बात का ध्यान रखना कि यह ईएमआई प्लान आपके नजदीकी डीलरशिप शोरूम में उपलब्ध कराई गई हैं की नहीं।
River Indie Price in india
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट साथ 6 अलग अलग रंगो के साथ पेश किया था। वही इसकी कीमत के बारे में बताए तो इसकी ऑन रोड कीमत 1.43 लाख रुपए है और एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए तक है।
Yamaha R3 Racer Bike वो भी इतना कम EMI पे, जो की अब मिल रही मात्र 14,506 हजार रूपए में जानिए…
FAQ’s
Q1- River indie स्कूटर को कितने रंगो में उपलब्ध किया गया हैं?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 अलग रंगो में उपलब्ध की गई हैं।
Q2- River indie स्कूटर में कितना रेंज मिलता हैं?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 161 किमी रेंज देती हैं।
Q3- River indie स्कूटर की किस्त कीमत कितनी हैं?
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की किस्त 4,299 हजार रूपए कीमत हैं।
Q4- River indie स्कूटर की ऑन रोड कीमत कितनी हैं?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए है।
ये भी देख सकते है….
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……