Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक से हट गया पर्दा, खतरनाक डिजाइन के साथ मिल रही हैं दमदार इंजन जानिए…

Royal Enfield Goan Classic 350 Price in india: इतने इंतजार के बाद फाइनली हमारी नई Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक में से आज पर्दा उठा दिया गया हैं। जी हां 2024 को 23 नवंबर को भारतीय बाजार में इस बाइक को लॉन्च कर दिया गया हैं। जो कि गोवा क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर ही आधारित बाइक है और इसमें वही हेडलाइट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंजन देखने को मिल रहा है। साथ ही यह गॉन क्लासिक 350 जे-सीरीज़ प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित की गई पहली बाइक है जिसमें सफ़ेद दीवार वाले टायर के साथ ट्यूबलेस स्पोक व्हील भी मिलते हैं। इस बाइक को 4 अलग अलग रंगो के साथ पेश किया गया हैं। वैसे इसमें बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेगा। इसी के साथ Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बता दी गई हैं –

Screenshot 2024 11 23 23 58 18 96 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

देखिए Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक की Engine

नई Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक में 349 cc, सिंगल सिलेंडर एयर ऑयल कोल्ड इंजन से संचालित किया हुआ होगा। जो कि 20 bhp पावर और 27 Nm टार्क पीक उत्पन करती हैं। यह बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ हैं। वैसे इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपिसिटी 13 लीटर मिल सकती हैं।

देखिए Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक की Suspension और Breaks

रॉयल एनफील्ड गॉन क्लासिक 350 बाइक की सस्पेंशन की बात करे तो इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर लगा हुआ मिलेगा। साथ ही इसमें आगे की ओर 300 mm और पीछे की ओर 270 mm डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं।

Screenshot 2024 11 23 23 58 33 22 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

देखिए Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक New Design और Features

इस नई Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक को एक गजब की डिजाइन के साथ पेश किया गया हैं। जिसमें टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, कर्व्ड फेडरर, ट्यूबलेस वायर स्पोक ट्रिम जैसे और भी नई डिजाइन देखने को मिलेगी। दूसरी ओर फीचर्स की बात करें LED लाइट, ट्रिपर नेविगेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर, ड्यूल चैनल ABS, एडजस्टेबल लिवर, फ्यूल गेज और छोटा LCD स्क्रीन फीचर्स दिए गए है।

देखिए Royal Enfield Goan Classic 350 Price in india

Royal Enfield Goan Classic 350 Price in india की बात करे तो इस दमदार बाइक की कीमत 2 लाख रुपए है। इस बाइक को कंपनी ने 4 फेंकियर रंग के साथ पेश किया है। जिसमें Trip Teal, Shack Rack, Rave Red और Purple Haze रंग हैं।

Screenshot 2024 11 23 23 58 43 16 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

FAQ’s 

Q1- Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक को कब लॉन्च किया गया हैं?
इस नई रॉयल एनफील्ड गॉन क्लासिक 350 बाइक को 23 नवंबर को लॉन्च किया गया है।

Q2- Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत कितनी हैं?
Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपए हैं।

Q3- Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक में क्या क्या फीचर्स हैं?
इस बाइक में ट्रिपर नेविगेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर, ड्यूल चैनल ABS, एडजस्टेबल लिवर, फ्यूल गेज और छोटा LCD स्क्रीन फीचर्स है।

Q4- रॉयल एनफील्ड गॉन क्लासिक 350 बाइक में डिस्प्लेसमेंट मिलता हैं?
Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक में 349 cc डिस्प्लेसमेंट देखने को मिलेगा।

Screenshot 2024 11 23 23 59 00 06 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

 

ये भी पढे….

Honda को तगड़ी टक्कर दे रही हैं Bajaj की यह खतरनाक बाइक, 59.11 के माइलेज से चाटा डाली है सबका धूल…

Royal Enfield Bear 650 की स्टाइलिश लुक्स पर ग्राहक हुए दीवाने, कीमत देखते हो जाएंगे आप शॉक्ड…

Yamaha FZS FI V4 2024 दमदार बाइक को केवल 4,442 हजार की किस्त पर लाए घर, गजब की फीचर्स साथ कड़क माइलेज जानिए…

सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पीछे छोड़ कर दी Ola Roadster ने, गजब की डिजाइन साथ दमदार इंजन से एक रही सबको पागल, जानिए कीमत…

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Leave a Comment