Rupees Vs Dollar : रुपया की मजबूती ने विदेशी बाजारों में भारत की स्थिति को किया ठोस , डॉलर पड़ा कमजोर रुपए की कीमत हुई..

Rupees Vs Dollar : आर्थिक संकेत और वैश्विक मुद्रा बाजार की चलो के बीच भारतीय रुपया लगातार मजबूती दिख रहा है ! डॉलर जो लंबे समय से बाजारों पर हावी रहा है , अब कमजोर पड़ता दिखाई दिख रहा है ! विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में बढ़ते विदेशी निवेश स्थिर घरेलू मांग और मजबूत मौद्रिक नियंत्रण की वजह से रुपया मजबूत स्थिति में है !

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब अधिकांश मुद्राएं डॉलर के दबाव में बिखरती नजर आ रही है ! वहीं भारतीय रुपया अपनी स्थिति मजबूत बने हुए हैं ! यह स्थिति केवल विनिमय दर का खेल नहीं बल्कि भारतीय मजबूत आर्थिक नीतियों को दर्शाता है ! रुपया अब सिर्फ एक मुद्रा नहीं बल्कि भारत की आर्थिक स्थिति का प्रतीक बनता जा रहा है ! जून महीने के अंतिम दिन और आज सप्ताह की शुरुआती दिन में रुपए ने डॉलर के मुकाबले मजबूती से शुरुआत कर ली है !

डॉलर की कमजोरी और भारत को मिलती रणनीति बढ़त

अमेरिकी डॉलर की गिरती स्थिति ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक अवसर पैदा किया है ! भारत जिसने हाल के वर्षों में आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में गंभीर कदम उठाए हैं ! अब उसे अंतर को भरने में सक्षम दिखाई दे रहा है ! रुपया लेने-दिन में प्राथमिक मुद्रा में नहीं है , लेकिन इसकी स्थिति में लगातार सुधार आ रहे हैं ! और मजबूती बनाकर अपनी आर्थिक व्यवस्था को स्थापित कर दिया है ! Rupees Vs Dollar

Rupees Vs Dollar मौद्रिक नीतियों का असर रुपए को मिला समर्थन

भारतीय रिजर्व बैंक की संतुलित मौद्रिक नीति नियंत्रित मुद्रास्फीति और चालक विदेशी मुद्रा प्रबंधन ने रूपों को वैश्विक दबाव से बचाए रखा है डॉलर जहा अनिश्चितताओं और ब्याज दरों की अटकलें में उलझा है ! वहीं रुपया एक स्थिर विकल्प बनता जा रहा है ! लगातार डॉलर के गिरते दम आज सोमवार को भारत के भारत की करेंसी रुपए के आगे डॉलर पूरी तरह से झुकता हुआ दिखाई दिया ! Rupees Vs Dollar

पिछले सप्ताह और दोनों की मिलाकर कुल 58 पैसे की तेजी सोमवार के दिन रुपए में देखने को मिली है ! डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमतों में लगातार बड़ोती देखने को मिल रही है जिससे भारतीय करेंसी के लिए काफी अहम माना जा रहा है अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 58.44 रहा ! जानकारी की माने तो आने वाले समय में रुपया अपनी मजबूती को और बढ़ता हुआ नजर आने वाला है ! Rupees Vs Dollar

Leave a Comment