Simple dot one: आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहन का बहुत इस्तमाल हो रहा हैं और सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक का ही हो रहा हैं। ऐसे में कंपनी ने ध्यान रखते हुए एक Simple dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसकी बिक्री भी बहुत हुई थी। इस स्कूटर में अच्छे खासे फीचर्स और बैटरी पैक ऑप्शन भी मिलता हैं। यदि आप इसे किस्त में खरीदने का सोच रहे हैं तो आप इसे सस्ते किस्त में आराम से खरीद सकते हैं। Simple dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बता दिया गया हैं।
Simple dot one Price in india
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अच्छी लुक्स के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने इस स्कूटर को Brazen Black, Azure Blue, Namma Red और Grace White रंग में उपलब्ध किया है। वही इसकी कीमत की बात करें तो इसकी ऑन रोड कीमत 1.40 लाख रुपए हैं।
Simple dot one Emi Plan
Simple dot one एक अच्छी और सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आप इस स्कूटर को लेने का सोच रहे हैं और फुल पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। तो आप इसे 4,313 हजार रूपए की किस्त पर खरीद सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको 14,927 हजार रूपए का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा और उसके बाद 36 महीने तक 9.7 प्रतिशत ब्याज दर के साथ किस्त जमा करना होगा।
एक बात ध्यान रखना कि यह ईएमआई प्लान आपके भी नजदीकी डीलरशिप शोरूम में भी उपलब्ध हैं की नहीं जिसके लिए आपको अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पता करना होगा।
क्या बात है Hero Electric Optima CX 2.0 मिलेगी बस 2,510 हजार में, गजब की फीचर्स और रंगो में जानिए…
Simple dot one Features
वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात करे तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट, DRLs, बूट लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी, LED टेल लाइट, कीलेस इग्निशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो बैटरी अलर्ट्स, नेविगेशन एसिस्ट और कॉल मैसेज नोटिफिकेशन फीचर्स दिया गया हैं।
Simple dot one Battery Pack
Simple dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बात करें तो 3.7 kWh लीथियम बैटरी पैक मिली है। वही इस स्कूटर में 151 किमी प्रति रेंज देती हैं और इसका टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे है। इसमें ट्यूबलेस टायर लगा हुआ हैं। इस स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम लगा है। इसी के साथ इसके दोनो तरफ डिस्क ब्रेक लगा हुआ मिलेगा।
FAQ’s
Q1- Simple dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी हैं?
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे है।
Q2- Simple dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर की डाउन पेमेंट कीमत कितना है?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डाउन पेमेंट कीमत 14,927 हजार रूपए हैं।
Q3- Simple dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी हैं?
Simple dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1.40 लाख रुपए है।
यह भी पढे…
आ गया Honda Activa CNG सिर्फ और सिर्फ 9,000 रुपए में, एक शानदार लुक और बंपर माइलेज के साथ जानिए…
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……