Skoda Kodiaq Launch Date in india: स्कोडा की कार बहुत ही एक शानदार कारों में गिनी जाती हैं। जिसमें बहुत से फीचर्स एक से एक डिजाइन और स्पोर्ट्स मॉडल के लुक्स देखने को मिलता हैं। इसी की वजह से इस कार को पसंद करते है। एक बार फिर कंपनी नई Skoda Kodiaq नई जेनरेशन के साथ लॉन्च करने वाली हैं। यह अगले साल 2025 में भारतीय बाजार में एंट्री लेगी। इसकी कार की कुछ झलक इसकी पहली टेस्टिंग करते हुए रोड पर नजर आई हैं। यह एक दमदार और स्टाइलिश लुक्स के साथ आने वाली है। इसी के साथ इसकी सारी एडवांस फीचर्स और इंजन से जुड़ी जानकारी नीचे बता दी गई हैं –
Toyota Taisor 2024 में लॉन्च होते ही मचा दी है बवाल, शानदार लूक और डिजाइन के साथ जानिए…
Skoda Kodiaq New Design
इस नई जेनरेशन की Skoda Kodiaq कार को कंपनी बहुत ही शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी। वही इसकी लुक्स में कुछ अपडेट हुआ हैं जिनमें एसयूवी में एक बड़ी बटरफ्लाई ग्रिल लगी हुई है, जिसके दोनों ही तरफ में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप मिलेगा। इस नई कोडियाक ने अपनी बॉक्सी प्रोफाइल को अभी तक से बरकरार रखा हुआ है, जबकि इसकी चौकोर व्हील आर्च इसके दमदार लुक को और भी निखारते हैं। वही पीछे की तरफ रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स हैं और टेलगेट पर ‘स्कोडा’ लिखा हुआ देखने को मिल सकता हैं।
Skoda Kodiaq New Features
इस कार की फीचर्स में फुल LED लाइट पैकेज, 13 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, पार्किंग एसिस्ट फंक्शन, 8 एयरबैग्स, ABS साथ EBD, स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे बहुत से नए फीचर्स मिलेंगे।
बल्ले बल्ले….आ गई Maruti Baleno के टक्कर में New Hyundai Verna, नए लूक और फीचर के साथ जानिए…
Skoda Kodiaq Engine System
इस बार की skoda Kodiaq एसयूवी कार में बहुत से इंजन विकल्प देखने को मिलेगा। उसी में से एक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया हैं। जिसको 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। इसी के साथ में यह AWD में भी उपलब्ध हो सकती हैं।
Skoda Kodiaq Launch Date in india
वैसे यह कार 5 से 7 सीटर वाली कार में से होने वाली है। पहली बार इसको अभी तक से देखा गया हैं वह भी इसकी टेस्टिंग के दौरान। वही इसकी लॉन्च की बात करे तो अनुमान लगाया गया हैं कि इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा जो कि 2025 में होगा।
Skoda Kodiaq Price in india
नई जेनरेशन की Skoda Kodiaq Price in india की बात करे तो यह लगभग एक्स शोरूम कीमत 40 से 45 लाख रुपए तक के आस पास हो सकती हैं। यह कार MG Gloster और Toyota Fortuner जैसे कार को टक्कर देने वाली हैं।
FAQ’s
Q1- Skoda Kodiaq कार में क्या क्या सुविधा फीचर्स मिलेगा?
Kodiaq एसयूवी कार में 8 एयरबैग्स, ABS साथ EBD, स्टेबिलिटी प्रोग्राम, पार्किंग एसिस्ट फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा और ADAS सुरक्षा फीचर्स मिलेगा।
Q2- Skoda Kodiaq कार में कितनी इंजन विकल्प देखने को मिलेगा?
Kodiaq एसयूवी कार में बहुत से इंजन विकल्प होंगे।
Q3- Skoda Kodiaq कार कब लॉन्च होगी?
यह कार को कंपनी अगले साल 2025 में लॉन्च करेगी।
Q4- Skoda Kodiaq कार की कीमत कितनी होगी?
Kodiaq एसयूवी कार की एक्स शोरूम कीमत 40 से 45 लाख हो सकती हैं।
यह भी पढे…
इतना फीचर्स ये New MG Hector 2024 मे दिया की इसके सामने Luxury car Fail है, जाने पूरा डिटेल्स…..
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……