Skoda Kylaq: आप सभी के लिए एक दमदार खबर बाहर आ चुकी हैं। जिस कार का आप सभी को था इंतजार वो कार को बुधवार 6 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई हैं। जिसको अब आप आराम से देख सकते हैं। हम और कोई भी Skoda Kylaq एसयूवी कार के बारे में बता रहे हैं। जिसको कंपनी ने सबके सामने पेश कर दिया है।
Skoda Kylaq एसयूवी कार की टीजर बहुत दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसकी डिजाइन इसकी लुक्स कर को देखकर पता चल गया था कि यह एक खतरनाक और जबरजस्त कार होने वाली हैं। इस कार की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू की जाएगी। इसमें आपको बहुत से अपडेट वर्जन फीचर्स देखने को मिलता हैं। Skoda Kylaq सब कॉम्पैक्ट कार की सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया हैं उसे जाकर पढ़े–
Skoda Kylaq Interior डिजाइन
इस नई skoda Kylaq कार की इंटीरियर डिजाइन के बारे में बात करे तो पिछले वाले कार के जैसे ही इस कार को भी बनाया गया हैं। लेकिन इसमें कुछ नई अपडेट फीचर्स के साथ भी पेश किया गया हैं। जिसमें फ्री टच स्टैंडिंग इन्फोंटमेंट सिस्टम देखने को मिलता हैं। साथ ही 8.0 इंच का इंच यूनिट के साथ एप्पल कारप्लेय और एंड्रॉयड ऑटो, सेमी डिजिटल कलस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया हुआ हैं।
Skoda Kylaq Safety Features
Skoda Kylaq एसयूवी कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पॉवर्ड फ्रंट सीट, सिंगल पैनल सनरूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड एसिस्ट, ABS साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट सुविधा फीचर्स देखने को मिलेगा। लेकिन इस बार कर में ADAS जैसे सुविधा फीचर्स नहीं मिलने वाली हैं।
Skoda Kylaq Powertain
Skoda Kylaq एसयूवी कार में आपको इस बार 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित किया गया हैं। जो कि 115 bhp पावर और 178 Nm टार्क उत्पन करता हैं। यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ हैं।
Skoda Kylaq Price in india
Skoda Kylaq एसयूवी कार को कंपनी ने इस साल 2024 के 6 नवंबर को भारतीय बाजार में अनवेलिंग कर के सबके सामने पेश कर दिया गया हैं । वही हम Skoda Kylaq Price in india के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम की कीमत 7.90 लाख रुपए हैं। साथ ही कंपनी ने इस कार को 6 अलग अलग बेहतरीन रंगो के साथ पेश किया है। इस गजब सब कॉम्पैक्ट कार को 4 अलग वेरिएंट के साथ भी लॉन्च किया गया हैं।
Skoda Kylaq Booking System
Skoda Kylaq एक सब कॉम्पैक्ट कार है। जिसकी बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी। इस कार की बुकिंग के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस कार की बुकिंग करनी होगी। साथ ही इस कार की डिलीवरी को कंपनी 27 जनवरी से शुरू होगी।
FAQ’s
Q1- Skoda Kylaq एसयूवी कार की कीमत कितनी होगी?
Skoda Kylaq एसयूवी कार की एक्स शोरूम की कीमत 7.90 लाख रुपए हैं।
Q2- Skoda Kylaq एसयूवी कार कब लॉन्च हुई?
Skoda Kylaq कार को 6 नवंबर को लॉन्च किया गया हैं।
Q3- Skoda Kylaq एसयूवी कार में क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेगा?
Skoda Kylaq एसयूवी कार में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पॉवर्ड फ्रंट सीट, सिंगल पैनल सनरूफ फीचर्स देखने को मिलेगा।
Q4- Skoda Kylaq एसयूवी कार में कौन कौन से वेरिएंट उपलब्ध हैं?
Skoda Kylaq एसयूवी कार में Classic, Signature, Signature Plus और Prestige वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
यह भी पढे…..
ये नई जनरेशन की Maruti Dezire 2024 लॉन्च होते ही करेगी बवाल, गजब की डिजाइन और फीचर्स होंगे जानिए…
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……