Suzuki GSX-8S Launch Date in india जल्द मचाने आ रही हैं तबाही, सारी स्पोर्ट्स बाइक का करेगी खात्मा जानिए…

AKASH
6 Min Read
Suzuki GSX-8S Launch Date in india

Suzuki GSX-8S Launch Date in india: पिछले साल ही सुजुकी कंपनी ने इंटरनेशनल बाजार में आने वाली 2024 की नई Suzuki GSX-8S स्पोर्ट्स बाइक के उपर से पर्दा उठा चुकी हैं। जिसे बताया जा रहा है की कंपनी इस बाइक को 2024 के साल में कभी भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती हैं। इस Suzuki GSX-8S Launch Date in india बाइक को बहुत ही दिलचप्स डिजाइन और लुक्स के साथ कंपनी पेश करने वाले हैं। जिसमे बहुत से सुविधा फीचर्स उपलब्ध होने वाला हैं। ऐसे में इस नई सुजुकी बाइक को नीले पहियों और नीले उप-फ्रेम के साथ काले रंग के ऑप्शन में भी पेश किया गया है। साथ ही आपको बता दे की Suzuki GSX-8S बाइक के साथ साथ एक नई Suzuki V Storm 800DE बाइक को भी कंपनी लॉन्च करने वाली हैं। इस बाइक की पूरी जानकारी नीचे बताई गई हैं उसे जाकर पढ़े –

Suzuki GSX-8S New Design

इस नई Suzuki GSX-8S बाइक शानदार स्ट्रीट-फाइटर लुक के साथ पेश होने वाली हैं। जो की इसके सामने की ओर का डिज़ाइन बिलकुल ही स्टाइलिश दिखता है। इसमें हेडलैम्प्स एक नुकीले हेडलैम्प कवर से पूरा घिरा हुआ हैं। साथ ही इसमें एक आकर्षक डीआरएल भी शामिल हैं। इसके बैज के प्लेट पर ईंधन टैंक के सामने पर एक ‘8S’ उपनाम प्रदर्शित किया होता है। जो की इसकी सुंदरता की और भी बढ़ाता है।

Suzuki GSX-8S Launch Date in india
Suzuki GSX-8S Launch Date in india

Suzuki GSX-8S Features

वही Suzuki GSX-8S बाइक के फीचर्स की बात करे तो यह बहुत से बेहतरीन सुविधा के साथ आने वाली हैं।साथ ही इस सुजुकी बाइक ने इंटेलिजेंट राइड सिस्टम भी होने की उम्मीद है। जिसमें आपको तीन राइड मोड देखने को मिलेगा। इसमें एक उन्नत कर्षण नियंत्रण प्रणाली साथ आसान शुरुआत और कम आरपीएम सहायता प्रणाली भी शामिल होने वाली हैं। इस बाइक में पांच इंच की टीएफटी एलसीडी भी मिलेगी जिसमें दिन और रात मोड की व्यवहार्यता हो सकती हैं।

Suzuki GSX-8S Engine

Suzukk GSX-8S बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 776cc, 2 सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, DHOC, 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट और सुजुकी क्रॉस बैलेंसर शाफ्ट के साथ ट्यून किए गए ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। जो की 8,500 rpm पर 82 Bhp और 6,800 rpm पर 78 Nm टार्क उत्पन करती है। वही यह इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी देखने को मिलता है। इसी के साथ यह बाइक 23.9 किमी प्रति लीटर माइलेज देने वाली हैं।

Suzuki GSX-8S Suspension and Breakers

Suzuki GSX-8S बाइक में डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड, एक आसान स्टार्ट सिस्टम और कम Rpm असिस्ट के साथ पेश किया जाने वाला है। वही इसकी सस्पेंशन सेटअप की बात करे तो इसे पूरा करने के लिए बाइक में आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक दिया गया है। जिसे शोवा से लिया गया है। साथ ही इसकी ब्रेकिंग सिस्टम परफॉर्मेंस पर फ्रंट में चार-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ट्विन 310 mm डिस्क और पीछे की ओर 240 mm सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

Suzuki GSX-8S Price and Launch Date in india

Suzuki GSX-8S Launch Date in india: अगर हम Suzuki GSX-8S बाइक के कीमत की बात करे तो इसकी खुल कर जानकारी नही मिली हैं की कंपनी इसको कितने कीमत के साथ पेश करेगी, लेकिन बताया जा रहा है की इस बाइक की एक्स शोरूम की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं। साथ ही कंपनी इसे जुलाई महीने के आस पास में लॉन्च कर सकती हैं।

Suzuki GSX-8S Launch Date in india
Suzuki GSX-8S Launch Date in india

FAQ?

Q1– Suzuki GSX–8S बाइक की कीमत कितनी होगी?

Suzuki GSX–8S की कीमत लगभग 10 लाख से 11 लाख के आस पास तक हो सकती है।

Q2– Suzuki GSX–8S बाइक का मुकाबला किस किस बाइक से होने वाला है?

Suzuki GSX–8S बाइक का मुकाबला kawasaki Z900 जैसे बाइक से होने वाला है।

Q3– इस दमदार बाइक में क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेगा?

Suzuki GSX–8S बाइक में इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, डुअल-चैनल ABS, पांच इंच की टीएफटी एलसीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड, एक आसान स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

Q4– Suzuki GSX–8S में कितनी माइलेज मिलेगी?

यह बाइक लगभग 23.9 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती हैं।

Q5– Suzuki GXS–8S बाइक को कब तक लॉन्च किया जायेगा?

इसकी खुल के जानकारी सामने नही आई परंतु यह इस साल जुलाई महीने मे लॉन्च हो सकती हैं।

और भी पढे….

KTM और Yamaha को जबरजस्त झटका दे रही हैं Revolt RV400, मात्र 4,029 की किस्त पर लेकर जाए घर…

Share this Article
Leave a comment