Suzuki V Storm 800DE की यह स्पोर्ट्स बाइक होगी सब पर भारी, जानिए जबरजस्त फीचर्स और कीमत के बारे में…

Suzuki V Storm 800DE Price in india: सुजुकी अपने दमदार दमदार मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करती हैं। एक बार और सुजुकी इंडिया कंपनी ने नई Suzuki v storm 800DE मोटरसाइकिल को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करती हैं। यह एक स्पोर्टी बाइक के साथ गजब के फीचर्स साथ आने वाली हैं। इस मोटरसाइकिल मे ब्रेकर्स और इंजन भी खतरनाक देखने को मिलने वाला हैं।

वैसे तो आजकल के सभी नौ जवानों को स्पोर्ट्स बाइक बहुत ज्यादा पसंद है। तो यह मोटरसाइकिल उन सभी के लिए बहुत ज्यादा अच्छी होने वाली हैं। फिलहाल कंपनी इस मोटरसाइकिल की जानकारी जल्द ही देगी। हम इस आर्टिकल में आपको Suzuki V Storm 800DE Price in india से जुड़ी सारी ही जानकारी यहां पर देने वाले हैं। जिसके लिए आपको इसे पूरा अंत तक पढ़ना होगा–

Suzuki V Storm 800DE New Design

यह एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक हैं। जिसको गजब के डिजाइन के साथ पेश करती हैं। इसके नई डिजाइन में एक छोटी विंडस्क्रीन, एक अलग चोंच और आरामदायक सवारी के लिए गार्ड के साथ ऊंचे हैंडलबार भी शामिल हैं। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप दिए है, जो की सड़क पर इसकी सुंदरता को और भी ज्यादा आकर्षित बढ़ाता है। साथ ही इसमें पैनियर माउंट को शामिल किया गया है। इसको पूरा ही मिलाकर इसमें कार्यात्मक तत्व के साथ दिखने में और भी आकर्षक डिजाइन दिया हुआ होगा।

Screenshot 2024 02 19 22 31 17 28 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Suzuki V Storm 800DE Features

इस Suzuki v storm 800DE बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें स्पीडोमीटर, ट्रिपोमीटर, ओडोमीटर, टचोमीटर, राइडिंग मोड्स, क्विक स्विफ्ट, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ग्रेवल मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, RPM और स्विचेबल ABS के साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SDMS) जैसे फीचर्स शामिल किया गया है। यह पूरी तरह से फुल-एलईडी लाइटिंग और पांच इंच के रंग की TFT एलसीडी मल्टीफ़ंक्शन इंस्ट्रूमेंट पैनल से सुसज्जित किया है। साथ ही इसमें चार राइडिंग मोड के साथ इलेक्ट्रॉनिक एड्स का एक समूह भी दिया गया हैं।

Engine Capacity 776 cc
Transmission 6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity 20 litres
Braking System Dual Channel ABS
Speedometer Digital
Riding Modes Mode A, Mode B and Mode C

Screenshot 2024 02 19 22 32 08 98 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Suzuki V Storm 800DE Engine

वही इसकी इंजन के बारे में बताए तो Suzuki v storm 800DE स्पोर्ट्स बाइक में 776 cc, 4 स्ट्रोक, 2 सिलेंडर, लिक्विड कोल्ड DHOC इंजन द्वारा संचालित होगी। जो की 84.3 Bhp पावर और 78 Nm टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपिसिटी 20 लीटर का हैं।

Suzuki V Storm 800DE Breakers and Colour

इस बाइक की स्टाइलिंग V-Strom 1050XT से बिल्कुल ही समान है और इसमें चारों ही तरफ LED लाइटिंग दी गई है। इस बाइक के फ्रंट में 220 mm ट्रैवल के साथ पूरी ही तरह से एडजस्टेबल शोवा सस्पेंशन पर लटकाया जा सकता हैं। इसके ब्रेकर्स में सामने ट्विन डिस्क और पीछे की तरफ एक सिंगल डिस्क द्वारा नियंत्रित किया गया हैं। साथ ही साथ कंपनी इसे Glass Sparkle Black, Champion Yellow और Glass Matte Mechanical Grey रंगो में उपलब्ध करने वाली हैं।

20240219 223359

Suzuki V Storm 800DE Price in india

हम इसकी कीमत की बात करे तो Suzuki v storm 800DE Price in india की कंपनी ने अभी तक से कोई भी सूचना नही दी हैं। वैसे कहा जा सकता हैं की इसकी एक्स शोरूम की कीमत कीमत लगभग 11 लाख रुपए से लेकर 13 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं।

Screenshot 2024 02 19 22 31 29 18 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Suzuki V Storm 800DE Launch Date in india

अगर वही Suzuki v storm 800DE Launch Date in india के बारे में बताए तो इसकी जानकारी अभी तक से बाहर नहीं आई हैं। लेकिन बताया जा सकता हैं की इसे इस साल में अप्रैल महीने के मिड तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही इसका मुकाबला Trimp Tiger 900 और Kawasaki Ninja 1000 जैसे बाइक से होने वाली हैं।

Suzuki V Storm 800DE Review Video

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर…

और भी पढे…

Yamaha NMax 155 की यह स्कूटर कही नही देखी होगी, इतनी सुविधा फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च…

 

Leave a Comment