क्या अब जेठालाल और बबिता नहीं है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो का हिस्सा? असित कुमार मोदी ने दिया जवाब…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से लोगों को लगातार मनोरंजन करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं इस कॉमेडी शो की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा होती है। इस समय की बात करें तो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah लेटेस्ट एपिसोड में ताजा मेहता में भूतनी का किरदार दिखाया जा रहा है। हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल और बबिता जी की कमी भी दिखाई दे रही है। ऐसे में लोगों के मन में चर्चा भी पैदा होने लग गई है कि क्या दोनों ने इस कार्यक्रम को छोड़ दिया है? लेकिन अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निदेशक असित कुमार मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी ज़ाहिर की है।

सिर्फ ₹678 में पाएं Honda Activa e, इतनी सस्ती EV कभी नहीं देखी होगी…

Are Jethalal and Babita no longer a part of the Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah show?

क्या अब जेठालाल और बबिता नहीं है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो का हिस्सा? असित कुमार मोदी ने दिया जवाब...
क्या अब जेठालाल और बबिता नहीं है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो का हिस्सा? असित कुमार मोदी ने दिया जवाब…

असित कुमार मोदी ने मनीकंट्रोल के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपको मालूम है आज का सोशल मीडिया किस प्रकार का हो गया है? सोशल मीडिया इतना ज्यादा निगेटिव हो चुका है और तारक मेहता उतना ही ज्यादा पॉज़िटिव कार्यक्रम है। तारक मेहता एक फैमिली शो है, हमेशा खुशियाँ देता है। उसके बाद में तो कुछ लोगों को पॉज़िटिव सोचना ही चाहिए। यही नहीं कि कुछ भी छोटी बातों पर अफवाहें फैला दें। कुछ भी अनचाही बात करती। वह सब बात अच्छी नहीं होती।

Jio Solar Panel धमाका कम दाम में टिकाऊ तकनीक , हर घर को मिलेगा फायदा

क्या अब जेठालाल और बबिता नहीं है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो का हिस्सा

वहीं दूसरी तरफ दिलीप जोशी और मोहन दत्ता के इस शो को छोड़ने से संबोधित करते हुए निर्देशक ने स्पष्ट कर दिया है हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सब लोग हमारे ही टीम का हिस्सा। वह कुछ व्यक्तिगत कारण की वजह से इस समय उपस्थित नहीं थे। इसलिए ऐसा कोई मुद्दा है ही नहीं। असित कुमार मोदी ने आगे कहा तक भी कहा कि जब भी मैं किसी से व्यक्तिगत रूप से मिलता हूँ और वह शो या फिर इसकी कहानियों के बारे में बात करते हैं, तो मैं बहुत सकारात्मक रूप से लेता हूँ। क्योंकि दर्शक भी हमारे लिए सब कुछ है। फैमिली शो उनकी खुशी के लिए बनाया गया।

बिकने जा रहा है भारत का यह सरकारी बैंक , जाने आपके खाते में पैसा सुरक्षित है या नहीं | IDBI BANK of Privatisation

Leave a Comment