TATA 3KW Solar System पर मिल रही है 1,15,800 रुपए की डबल सब्सिडी, जानिए पूरी प्रक्रिया

TATA 3KW Solar System : वर्तमान समय में एनर्जी का स्वरूप बदल रहा है ! अब आप सोलर सिस्टम को अपना कर भी बिजली से जूझ रही सभी समस्याओं से समाधान पा सकते हैं ! ज्यादातर लोगों के मन में यह धारणा होती है कि सोलर सिस्टम लगाना बहुत महंगा होता होगा ! लेकिन बदलते समय के साथ सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भी काफी बदलाव आए हैं ! यहां तक की कीमतों में भी काफी नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं !

धीरे-धीरे भारत में TATA 3KW Solar System काफी प्रचलित हो रहा है ! भारी भरकम बिजली के बल से छुटकारा पाने के लिए यह एक शानदार और सुरक्षित विकल्प है ! अगर आप भी बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे हैं ! तो सोलर एनर्जी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है ! टाटा की वजह से सोलर सिस्टम लगाना बेहद आसान हो गया है ! साथ ही साथ आपको इसमें डबल सब्सिडी का फायदा मिल रहा है !

टाटा के इस नए सोलर सिस्टम को लगवाने के बाद आपको काफी सारे सुविधा मिलने वाली हैं अगर आप भी हर महीने आने वाले हजारों , लाखों के बिजली के बल से परेशान हैं ! तो अब समय है बिजली के बिल को फ्री करने का क्यूंकि TATA ला रहा है धमाकेदार ऑफर – 3KW सोलर सिस्टम पर मिल रही है ₹1,15,800 तक की डबल सब्सिडी सरकार की ओर से!

जानिए क्या है TATA 3KW Solar System

भारत सरकार के “Solar Rooftop Yojana” के तहत अब सोलर सिस्टम्स पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। खास बात यह है कि TATA जैसे बड़े ब्रांड के साथ आप क्वालिटी सिस्टम और भरोसेमंद सर्विस दोनों पा सकते हैं। 3KW सोलर सिस्टम की डिटेल हर महीने आप इस सोलर सिस्टम योजना को अपनाकर ढाई हजार से 3500 तक की बचत कर सकते हैं ! इतना ही नहीं 3 से 4 साल में आपकी पूरी लागत वसूल हो जाएगी ! इसमें आपको 25 साल तक की वारंटी मिलती है !

टाटा का 3 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इतनी शक्ति उत्पन्न करता है , कि आप गर्मियों में 1 टन AC के साथ अन्य उपकरण भी चला सकते हैं। यदि आप कोई छोटे कारोबारी का काम करते हैं या घर में ही आप ट्यूशन चला रहे हैं! जिसके शायद आपको गर्मियों में एसी चलाने की आवश्यकता पड़ती है ! जिससे बिजली का बिल बेहद ही ज्यादा आता है तो आप अब बिना किसी बिजली के बल के दर से अनलिमिटेड एक चला सकते हैं ! TATA 3KW Solar System

सारी सुविधाओं का भोग कर सकते हैं ! यदि इसी के साथ आप घर में 5 से 7 एलईडी बल्ब 3 4 पंखे , कूलर , टीवी , फ्रिज , वाशिंग मशीन , कंप्यूटर आदि बहुत सारी ऐसी बिजली से जुड़ी सारी उपकरण आप सोलर एनर्जी के द्वारा चला सकते हैं ! TATA 3KW Solar System

TATA Electric Cycle : TATA ने लॉन्च की सबसे सस्ती Electric Cycle, मात्र ₹2999 में करे बुक

केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की है ! जिसके तहत देश भर के लगभग करोड़ घरों में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा गया है ! सरकार की तरफ से इस योजना के तहत आपको 60% तक की सब्सिडी भी मिलेगी ! जो सोलर सिस्टम को लागत को काफी कम कर देगी ! इतना ही नहीं आपको इसके साथ 30 हजार तक की सब्सिडी भी सरकार की तरफ से दी जाएगी ! इसके लिए आपको अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क करके राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त सब्सिडी के बारे में पता करना होगा ! TATA 3KW Solar System

पाएं डबल सब्सिडी का शानदार फायदा

अगर आप भी सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है ! क्योंकि कम से कम लागत में आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा इस योजना के तहत मिलने वाला है ! सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर अब आपको मिलने वाली है ! 78000 से बढ़कर 85000 तक की सब्सिडी !

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार भी आपको 30000 की सब्सिडी अलग से देने वाली है ! यह हुआ डबल सब्सिडी का शानदार फायदा ! कुल मिलाकर आपको रुपय 115800 तक की डबल सीट सब्सिडी मिल जाएगी ! यदि आप सोलर सिस्टम लगाना की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है ! अभी सोलर सिस्टम लगाकर इस शानदार सब्सिडी को पाने का मौका मत खोएं !

जाने TATA 3KW Solar System लगवाने की प्रक्रिया

अब आपको बताते हैं कि आप किस तरह से आवेदन करके इस शानदार सब्सिडी के साथ सोलर सिस्टम को अपना बना सकते हैं ! टाटा के 3 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर डबल सब्सिडी मिलने की वजह से यह सोलर सोलर एनर्जी आपके लिए काफी सस्ती और कम बजट में पड़ने वाली है ! इस शानदार ऑफर का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं सबसे पहले आपको डीलर से संपर्क करना होगा ! TATA 3KW Solar System

लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि डीलर पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए ! यदि डीलर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आपको उसका कोई फायदा मिलने वाला नहीं है ! आप ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं ! ऑनलाइन पीएम सूर्य घर योजना के पोर्टल पर जाकर सभी वेंडर की लिस्ट आपको मिल जाएगी ! अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी वेंडर का संपर्क नंबर भी आपको इसी पोर्टल पर मिलने वाला है जो आपके लिए काफी आसान होगा ! TATA 3KW Solar System

 

 

Leave a Comment