Tata Harrier EV गजब के एडवांस फीचर्स के साथ आ रही हैं 500km के रेंज के साथ करेगी सबका काम तमाम…

Tata Harrier EV: आपको बता दे की Tata मोटर्स फिर एक बार नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली हैं। वैसे तो इलेक्ट्रिक कारों में लगभग 70% से भी ज्यादा इसमें टाटा मोटर्स का हैं। साथ ही इसकी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की बिक्री में सबसे ज्यादा Tata motors Nexon की होती हैं। Tata की सभी कार एक से एक होती हैं जिसकी वजह से ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं।

ऐसे में इस नई साल के शुरुवात में भी टाटा मोटर्स अपने बहुत से कारो को लॉन्च करेगी। जिसमे से एक Tata Harrier EV एसयूवी शामिल होगी। जिसको वह बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। जिसके कुछ लुक्स और फीचर्स सामने आई हैं। वही Tata Harrier EV की पूरी जानकारी जानने के लिए इसे आखिर तक पढ़े–

Tata Harrier EV New Design

इस साल शोकेस में Harrier EV ने कुछ डिटेल्स को प्रकट किया हैं । जिससे नई डिजाइन के बारे में पता चलता हैं। जो की वर्तमान में ICI मॉडल के फेसलिफ़्टेड संस्करण पर मौजूद हैं, जिसमें ट्राइएंगुलर आकार के हेडलैंप सराउंड, नई ग्रिल (ईवी के लिए खाली), नए मिश्र धातु के पहिये और एक सेट भी शामिल हैं। जिसमे ताजा एलईडी टेललाइट्स है। इसके अलावा इसमें आगे और पीछे दोनो तरफ एलईडी लाइट बार भी ऑफर के लिए उपलब्ध हो सकती हैं। साथ ही इसके साइड प्रोफाइल पर नया ड्यूल टोन एयरोडायनेमिक ऑयल व्हील से संचालित होगी।

Screenshot 2024 02 21 08 56 16 04 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Tata Harrier EV New Features

इसके फीचर्स की बात करे तो हैरियर ईवी में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक पूरी तरह से डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हवादार फ्रंट सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड और एक नया गियर डायल की सुविधा होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, लेवल 2 ADAS आधारित शामिल होगी। इसमें ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइव मोड जैसे अन्य फीचर्स शामिल होंगे।

Fuel Type Electric
Range  up to 500

 

Screenshot 2024 02 21 08 56 47 55 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Tata Harrier EV Battery and Range

वही हम इसके बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें यह एक बार फुल चार्ज होने पर प्रभावशाली 500 किमी की रेंज का दावा करती हैं। जो की नेक्सॉन ईवी के लंबी दूरी के वेरिएंट को पीछे छोड़ देती है। साथ ही इस नई Tata Harrier EV को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म से आधारित कर तैयार करने वाली हैं। वैसे तो कंपनी ने अभी तक इसकी बैटरी और रेंज की कोई भी जानकारी नहीं दी हैं।

Screenshot 2024 02 21 08 56 06 71 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

Tata Harrier EV Launch Date in india

आपको बता दें की कंपनी ने Tata Harrier EV लॉन्चिंग की कोई भी ऐसी सूचना अभी तक से नही दी हैं। लेकिन बताया जा रहा हैं की इसे इसी ही साल के आखिरी महीने तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जायेगा। इसे जुड़ी और भी बात आप तक पहुंचते रहेंगे।

Tata Harrier EV Price in india

वहीं Tata Harrier EV Price in india के बारे में बात करे तो इस नई Tata Harrier EV की कीमत वर्तमान मॉडल से इस बार ज्यादा होने वाली हैं। जो की इसकी कीमत लगभग 15.50 लाख रुपए से लेकर 26.45 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं। जिसे जल्द ही भारतीय में पेश किया जाएगा।

अधिक जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिए Khabarroom.com पर..

और भी पढे…

Mahindra XUV 300 facelift करेगी कमाल, बवाल फीचर्स के साथ आ रही है ये कार जाने इसकी कीमत…

ना कभी देखी होगी ऐसी जबरजस्त कार, अपनी गजब के लुक्स से कर रही लोगो को दीवाना, जानिए Renault kiger 2024 की कीमत..

 

Leave a Comment