Tata Nexon CNG तगड़े कार को मात्र 90 हजार की किस्त पर लाए घर, 117.44 माइलेज साथ दमदार इंजन देखने को मिलेगा…

AKASH
5 Min Read
Tata Nexon CNG

Tata Nexon CNG: टाटा की सभी कार एक से एक तरह की होती हैं। जिसमें गजब के गजब फीचर्स और इंजन देखने को मिलता हैं। टाटा की कार सबसे ज्यादा बिकने वाले कार में से भी हैं। जिसमें से एक नई Tata Nexon CNG कार को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसको एक अलग और अद्भुत रंग के साथ पेश किया गया था। इस सीएनजी वेरिएंट में आपको बहुत से फीचर्स भी देखने को मिलेगा। Tata Nexon CNG वेरिएंट कार को आप अगर बहुत ही कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका हैं कि इस कार बस 90 हजार रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर कंपनी ने इस कार के ईएमआई प्लान पर किया जिसको आप आराम से किस्त पर खरीद सकते हैं। Tata Nexon CNG कार की सारी जानकारी नीचे पूरे विस्तार में बताई गई हैं उसे देखकर आराम से पढ़े–

Tata Nexon CNG Features

Tata Nexon CNG कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक फ्रंट और रियर ऐसी, इलेक्ट्रॉनिक पैनारोमिक सनरूफ, 8 जबल स्पीकर, ड्राइवर अटेंशन एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tata Nexon CNG Powertain

Tata Nexon CNG कार में 1497 cc, 1.2 लीटर टर्बोचार्ज रेवोट्रॉन इंजन से संचालित किया हुआ हैं। जो कि 99 bhp पावर और 170 Nm टार्क पीक उत्पन करता हैं। साथ इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ होगा। यह कार में 321 लीटर तक का बूटस्पेस कैपिसिटी मिलता हैं। जिसके साथ 60 लीटर तक का फ्यूल टैंक कैपिसिटी भी शामिल हैं।

Tata Nexon CNG Emi Plan

Nexon CNG कार को अब आप फुल पेमेंट करके नहीं खरीद पाएंगे तो आप इसे अब बस 90 हजार रुपए तक के किस्त पर खरीद कर घर ला सकते है। जिसके बाद आपको 5 साल तक के लिए 9.8 ब्याज दरों के साथ हर महीने ही 20,485 हजार रुपए का ईएमआई जमा करना होगा। उसके बाद इस कार का लुफ्त लेते रहे।

जरूरी सूचना: यदि आपको यह ईएमआई प्लान चाहिए तो इसके लिए आपको अपने ही नजदीकी डीलरशिप शोरूम में जाकर इस ईएमआई प्लान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी।

Tata Nexon CNG Price in india

Nexon CNG की कीमत के बारे में बताए तो इसकी ऑन रोड कीमत 9.1 लाख रुपए हैं। जो कि एक बेहतरीन रंग के साथ पेश किया गया था। यह कार 117.4 किमी तक माइलेज देती है। यह कार में तीन अलग अलग ड्राइव मोड देखने को मिलेगा। जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट्स मॉड दिए गए हैं। इस कार ने tata Curvv और tata punch जैसे कार को टक्कर दिया हैं।

FAQ’s

Q1- Tata Nexon CNG कार की कीमत कितनी हैं?
Tata Nexon CNG कार की कीमत एक्स शोरूम की कीमत 9.1 लाख रुपए है।

Q2- Tata Nexon CNG कार की माइलेज कितनी मिलती हैं?
Nexon CNG कार में 117.44 किमी तक माइलेज देती हैं।

Q3- Tata Nexon CNG में कितनी बूटस्पेस कैपेसिटी होती हैं?
Nexon CNG कार में 321 लीटर बूटस्पेस कैपेसिटी मिलती हैं।

Q4- Tata Nexon CNG कार में क्या क्या फीचर्स दिए हैं?
Nexon CNG कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक फ्रंट और रियर ऐसी, इलेक्ट्रॉनिक पैनारोमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध है।

 

और भी देखे….

Maruti Ertiga 2024 मचा रही बवाल, शानदार माइलेज के साथ डिजाइन ने भी किया सबको अपना दीवाना, जानिए कीमत…

Tata Altroz Racer की इस गाड़ी ने कर दी मारुति की छुट्टी, 19.33 माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स हैं उपलब्ध, जानिए…

Honda WR-V Launch Date in india: जल्द ही आने वाली हैं नई Honda WR-V कार, दमदार इंजन और गजब के फीचर्स साथ, जानिए..

 

Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……

Share this Article
Leave a comment