तांत्रिक ने घर में घुसकर महिला से कहा- शारीरिक संबंध बनाओ, तभी मिलेगा सोने का वरदान! जैसा कि कई बार आप लोगों ने सुना होगा कि ऐसे मामले भी सामने आते हैं की तांत्रिक की बात सुनकर लोग कुछ भी करने को मान जाते हैं. ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां पर मिट्टी से सोने की एट बनाने का लालच देकर तांत्रिक का 7 दिन तक एक ही घर में आना-जाना अब इल्जाम यह भी है कि उसने मकान मालिक की पत्नी एवं नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ भी की है वही पीड़ित परिवार ने उसे तांत्रिक को पुलिस के हवाले भी कर दिया।
अब इस मामले को लेकर देहली गेट क्षेत्र की महिला ने पुलिस से शिकायत की है और बताया है कि 30 मई को उसके पति काम पर गए हुए थे वहीं अचलताल के पास उनको एक व्यक्ति मिला जो खुद को तांत्रिक बता रहा था उसने तांत्रिक बताते हुए अपना नाम गुलशन लोधी बताया उसने यह भी कहा कि जादू टोना करके लोगों की परेशानी दूर करता है पति से भी यह भी कहा कि तुम परेशान दिख रहे हो मैं तुम्हारी सारी परेशानी दूर कर दूंगा।
ऐसे में उसने पति को भ्रमित कर लिया और घर पर आ गया वहीं घर पर उसने जादू टोना करना भी शुरू कर दिया था यह भी कहा कि मैं मिट्टी की एट को सोने में बदल दूंगा इसके लिए पूजा सामग्री भी तैयार करवाई धीरे-धीरे उसने ₹30000 भी हड़प ली है अब इल्जाम यह है कि 3 जून को दोपहर में वह जब अकेली घर में सो रही थी जब उसका पति कम पर गया हुआ था तभी तांत्रिक आया और छेड़छाड़ करते हुए संबंध बनाने का दबाव बनाया।
वह बोला की मिट्टी की ईद सोने की ईद से तभी चेंज होती है जब शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं विरोध करने पर तांत्रिक विद्या से उसे एवं परिवार को खत्म कर देगा इससे वह काफी ज्यादा भयभीत भी होगी वहीं गुरुवार की सुबह उसकी नाबालिक बेटी के साथ में तांत्रिक गुलशन गंदी हरकत एवं छेड़खानी करता हुआ पकड़ा गया वहीं बेटी के शोर मचाने पर मौके पर महिला पहुंची और उसको बचाओ तभी एसपी मयंक पाठक ने बताया कि अब इस पूरे मामले की जांच भी चल रही है कथित तौर पर तांत्रिक से पूछताछ भी की जा रही है.