3 साल से अकेले बंद कमरे में जी रहा था यह शख्स , खुलते ही दरवाजा सब रह गए हैरान | Anoop Kumar Nair

Anoop Kumar Nair : हाल ही में नवी मुंबई से एक चौका देने वाला एक वीडियो सामने आया है ! इस वीडियो में एक व्यक्ति जो की तकनीकी विशेषज्ञ है , खुद को 3 सालों से बंद कमरे में रह रहा था ! जानकारी के अनुसार इस शख्स एक मात्र संबंध ऑनलाइन फूड ऑर्डर से रखा था ! आज हम आपको इसी चौका देने वाले मामले के बारे में बताने जा रहे हैं ! सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ! इस वीडियो यह व्यक्ति जिस हालत में दिखाई दे रहा है , उसे देखकर आप भी काफी हैरान रह जाएंगे !

क्या था Anoop Kumar Nair के बंद कमरे का राज

आज हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं , यह व्यक्ति 55 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ है इनका अनूप कुमार नायर है ! जिसने बाहरी दुनिया से अपना संबंध पूरी तरह से काट लिया था ! अनूप कुमार नायर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के काम किया करते हैं ! लेकिन अकेलेपन होने की वजह से डिप्रेशन में चले गए ! जिससे उन्होंने खुद को अपने ही घर में बंद कर लिया ! जानकारी के अनुसार उनके बड़े भाई ने 20 साल पहले आत्महत्या कर ली थी ! अनूप कुमार नायर के पड़ोसियों से जानकारी मिलने के बाद एक एनजीओ इन तक पहुंचा जिसका नाम ऐवेंंचुअली संगठन फॉर लव है !

कुर्सी पर बिता रहे थे Anoop Kumar Nair जिंदगी

अपनों को खोने के बाद अनूप कुमार नायर की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वह सिर्फ एक कुर्सी पर ही अपना जीवन बता रहे थे !जैसे ही उनके फ्लैट का दरवाजा खोला गया , तो उनकी हालत देखकर सब दंग रह गए ! एनजीओ की तरफ से बताया गया कि जब उन्होंने Anoop Kumar Nair को अपने फ्लैट से बाहर निकाला तो वहां पर कुछ और फर्नीचर नहीं था ! सिर्फ एक कुर्सी ही थी , उन्होंने यह भी देखा कि वह सिर्फ एक कुर्सी पर ही सोते थे ! जिसके कारण उनके शरीर में कई तरह के संक्रमण हो गए थे ! पड़ोसियों ने यह भी बताया कि उनके फ्लैट का दरवाजा कभी-कभी ही खुलता था !

Javed Akhtar ने सोनम रघुवंशी के सपोर्ट में बोली यह बातें , इंडस्ट्री में मचा हड़कंप

Anoop Kumar Nair ने छोड़ी जीवन की उम्मीदें

पूरी जांच पड़ताल कर लेने के बाद यह खुलासा सामने आया कि Anoop Kumar Nair नायर अपने माता-पिता भाई की मौत के बाद पूरी तरह से डिप्रेशन में चले गए थे ! जिसकी वजह से उन्होंने खुद को अपने ही फ्लैट में कैद कर लिया ! जानकारी के अनुसार उनका कोई दोस्त नहीं था और ना ही पड़ोसियों के साथ उनकी कोई बातचीत थी ! धीरे-धीरे खुद डिप्रेशन में और अकेला महसूस करने की वजह से उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ने लगा जिसकी वजह से उन्होंने अपने जीने की उम्मीदें भी छोड़ दी थी ! अपने पूरे परिवार को होने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे जिसकी वजह से उनकी यह हालत हुई !

Leave a Comment