अगर आप एक ऐसे बाइक के तलाश में हैं जो हर एक बार को सुहाना बना दे और साथ ही आपकी सेफ्टी का भी ध्यान में रखे। तो आपके लिए सबसे अच्छी TVS Radeon बाइक होगी। जो आपके लिए लंबे वक्त तक आपका साथ देगी और सुरक्षा के लिए सबसे बेस्ट होगी। यह बाइक आपको 4 अलग वैरिएंट्स और 6 अलग रंग में उपलब्ध कराई गई है। अब इस बाइक को आप आसानी से किस्त पर भी खरीद सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे बता दी गई हैं –
TVS Radeon वेरियंट्स और कीमत
TVS Radeon एक कंप्यूटर बाइक में से हैं। इस बाइक को कंपनी ने All Black Edition, Digi Cluster Edition Disk, Digi Cluster Edition Drum और Base Edition के 4 अलग वेरियंट्स के साथ पेश किया था। इसकी कीमत की बात करे तो इसकी ऑन रोड कीमत 59,880 हजार रूपए से लेकर 83,384 हजार रूपए तक हैं। जो कि इसकी वेरियंट्स के मुताबिक आपको देखने को मिलता हैं।
TVS Radeon Emi Plan
यदि आप TVS Radeon बाइक को खरीदना चाहते हैं। लेकिन आप इसको फुल पेमेंट करके नहीं खरीद पा रहे हैं। तो आप इसे किस्त पर खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले 7,191 हजार रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा। फिर 3 साल तक लगभग 9.7 प्रतिशत ब्याज दर के साथ हर महीने ही 2,085 हजार रूपए का किस्त जमा करवाना होगा। आपको बता दे यह एमी प्लान All Black Edition वेरियंट्स का हैं।
जरूरी सूचना: एक बात का ध्यान रखिएगा की यह एमी प्लान आपके भी शहर में उपलब्ध कराई गई है। जिसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम में जाकर पता करना पड़ेगा।
TVS Radeon इंजन और माइलेज परफेक्ट मेल
TVS Radeon बाइक में 109 cc, एयर कोल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, 4 स्ट्रोक दुरालाइफ इंजन से संचालित की गई हैं। जो कि 7,350 rpm पर 8.19 bhp पॉवर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। साथ ही इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोडा गया हैं। यह बाइक 73.68 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
TVS Radeon ब्रेकिंग सिस्टम और फीचर्स
इस शानदार बाइक में आगे और पीछे दोनों ही तरफ में ड्रम ब्रेक लगा हुआ है। जिसके साथ इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10 लीटर मिलता है। वही फीचर्स की बात करे तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, हाई बीम इंडिकेटर, हैजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, पास लाइट, हैलोजेन बल्ब और DRLs जैसे फीचर्स दिया गया है।
FAQ’s
Q1- TVS Radeon बाइक की डाउन पेमेंट और किस्त कीमत कितनी है?
यह बाइक की डाउन पेमेंट 7,191 हजार रुपए और किस्त कीमत 2,085 हजार रूपए हैं।
Q2- TVS Radeon बाइक कितना माइलेज देता है?
यह बाइक 73.68 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q3- TVS Radeon बाइक कितने रंग में उपलब्ध हैं?
इस बाइक को कंपनी 6 अलग रंग में उपलब्ध की है।
इन्हें भी पढ़ें:-
Yamaha Fascino 125 दे रही 68 km की शानदार माइलेज, activa को कर दिया है fail…
Jupiter को उसकी औकात दिखाने आ रही Honda Activa 7g, कमाल के लुक्स और शानदार इंजन…
Oben Rorr EZ एक शानदार रेंज से भरपूर, परफॉर्मेस और फीचर्स कॉम्बिनेशन….
Kia Carnes Clavis स्टाइलिश लुक, फीचर्स और शानदार अवतार के साथ एंट्री ली Kia की फैमिली कार….