UPI Transection New Rule: आज का जमाना डिजिटल पेमेंट का जमाना है और अब NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के द्वारा इस डिजिटल पेमेंट को और भी ज्यादा सीकर बनाने के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन में एक नया बदलाव कर रही है एक नया नियम जारी किया गया. यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यह नया नियम 30 जून 2025 से लागू किया जाएगा इसके बाद से अप ट्रांजैक्शन का तरीका बिल्कुल ही बदल भी जाएगा इसके साथ ही ग्राहक को फ्रॉड से बचना भी इसका उद्देश्य है. जान लेते हैं क्या बदलाव होने वाला है और इससे फायदा क्या होगा?
UPI Transection New Rule
दरअसल अभी तक आप लोगों ने देखा होगा जब कभी भी आप यूपीआई के माध्यम से किसी को पेमेंट करते हैं तो वही नाम दिखाई देता है जिस नाम को अपने अपने फोन की लिस्ट में से किया होता है जिससे कई बार फ्रॉड होने की संभावनाएं भी हो जाती है ऐसे में इस फेमस नकली नाम या फोटो लगाकर भी लोगों को धोखा दे देते हैं लेकिन नए UPI Transection New Rule के आ जाने के बाद ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं होगा.
जारी किए गए नए नियम के अनुसार जब कभी भी आप किसी को पेमेंट करते हैं चाहे फिर वह QR कोड स्कैन करते हैं या मोबाइल नंबर या फिर UPI ID के माध्यम से उसे व्यक्ति का बैंक में रजिस्टर असली नाम ही अब आप लोगों को दिखाई देगा जिससे कंफर्म करना भी आसान हो जाएगा कि आप सही व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं या नहीं भेज रहे.
लागू कहां पर होगा यह नियम
नए UPI Transection New Rule के तहत यह है दो प्रकार के ट्रांजैक्शन पर ही लागू किया जाएगा जिसमें पहले पर्सन टू पर्सन ट्रांजैक्शन आता है यानी कि जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट करता है. वही उसके बाद पर्सन तू मर्चेंट का ऑप्शन भी इन नियम में दिया गया है यह वह है कि जब कोई दुकानदार या किसी सर्विस को पेमेंट किया जाता है तो हर बार ट्रांजैक्शन करने के लिए पहले अप खुद ही रिसीवर का बैंक में रजिस्टर नाम अब आप लोगों को दिखा देगा.
नए नियम का फायदा क्या होगा?
एनपीसीआई द्वारा नया UPI Transection New Rule लागू होने के बाद सबसे पहले तो आप लोगों को असली नाम दिखाई देगा पेमेंट भेजने से पहले आप उसकी पहचान कर सकते हैं जिससे फ्रॉड होने की संभावनाएं काफी कम हो जाती है. वहीं यदि आप लोग गलती से किसी और को भी पैसे ट्रांसफर कर देते हैं तो यह रिस्क भी काफी कम हो जाएगा. जारी किए गए नए नियम से जो बदलाव होगा इससे लोगों को डिजिटल पेमेंट को लेकर और भी ज्यादा जागरूकता फैलेगी.
ये भी पढ़े –
Gold Lovers सावधान! जल्द ₹1,53,000 प्रति 10gm पहुंच सकता है सोना
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का राजनीति में एंट्री, मानसा से लड़ेंगे चुनाव
खेल जगत से आई बुरी खबर, लाइव मैच के दौरान आई आसमानी आफत…