महंगी कार लेना है तो ये Volvo S90 कार जरूर देखे, दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मे से एक है ये कार…

Volvo S90: अगर बात लग्जरी और परफॉर्मेस की सही मेल की आती हैं तो उसमे एक नाम Volvo S90 लग्जरी कार की भी है। जो कि अपनी अच्छी डिजाइन और शानदार लुक्स के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में आप भी एक ऐसी लग्जरी और परफॉर्मेस से भरपूर कार का सपना देखते हैं। तो आपके लिए Volvo S90 कार सबसे बेस्ट होने वाली हैं। इस कार में सारी सुविधा उपलब्ध की गई हैं। जिसके साथ ही यह इंजन में भी एक दम परफेक्ट मेल की तरह काम करती हैं। यह आपको कई यूनीक रंगो में भी मिल जाएगी। देरी न करे और पूरी जानकारी तुरंत जाने–

परफॉर्मेस का ताकतवर इंजन सिस्टम

Volvo S90 लग्जरी कार की इंजन के बारे में आपको बताए तो इसमें 1969 cc, 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित की गई हुई मिलेगी। जो कि 250 bhp पॉवर और 350 Nm टार्क पिक उत्पन करता हैं। साथ ही यह यूनिट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ी हुई है। इस कार की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। दूसरी ओर यह कार 14.7 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है।

Screenshot 2025 05 08 08 05 03 73 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

टेक्नोलॉजी और फीचर्स एक स्मार्ट राइड

Volvo S90 लग्जरी कार में आपको टेक्नॉलाजी भारा हुआ मिलेगा। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, एसी वेंट्स, आगे की सीटों के लिए मैसेजिंग फीचर और चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिए आपको दोहरे चरण वाले एयरबैग, कीलेस एंट्री, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग तथा हिल असिस्ट भी देखने को मिलता हैं।

शानदार वेरियंट्स, रंग और कीमत

Volvo S90 लग्जरी कार आपको केवल सिंगल B5 अल्टीमेट वेरियंट्स में पेश किया गया हैं। जिसके साथ ही यह Crystal White, Onyx Black, Bright Dusk, Vapour Grey, Denim Blue और Platinum Grey रंग में उपलब्ध की गई हैं। वही इसकी कीमत की बात करे तो यह कार ऑन रोड कीमत 68.25 लाख रूपए हैं। जो कि एक शानदार और लग्जरी कार की होनी चाहिए।

20250508 081453

FAQs

Q1- Volvo S90 कार की टॉप स्पीड कितना है?
यह कार 180 किमी प्रति घंटा का टॉप स्पीड देती है।

Q2- Volvo S90 कार में क्या सनरूफ उपलब्ध हैं?
हां इसमें सनरूफ उपलब्ध हैं।

Q3- Volvo S90 कार की कीमत कितनी है?
इस कार की कीमत 68.25 लाख रूपए हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

Maruti Suzuki WagonR: चाहिए दमदार माइलेज वाली कार, तो ये गाड़ी आपको नहीं करेगी निराश

Kia Syros शानदार कार मिलेगी आपको केवल 1.17 लाख रूपए, जिसमें होगा कड़क इंजन और माइलेज…

Maruti Fronx स्टाइलिश डिजाइन, फीचर्स और बवाल माइलेज के फैन हो जायेगे आप…

Mahindra Thar ROXX कार मिल रही मात्र 42,250 हजार में, जिसमें है बेहतरीन रंग और एडवांस फीचर्स…

Leave a Comment