बीजेपी में शामिल होंगे शशि थरूर? जानिए अमेरिका से क्या कहा

पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर दूसरे देशों के दौरे में व्यस्त कांग्रेस सांसद शशि थरूर के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है। उन्हें कांग्रेस नेताओं की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। इस पर उन्होंने कहा है कि अगर किसी को लगता है कि देश के हित में बोलना पार्टी विरोधी है, तो उन्हें खुद से सवाल करना चाहिए।

शशि थरूर आगे क्या फैसला लेंगे

थरूर से जब पूछा गया कि सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि आप कांग्रेस में रहेंगे या भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं संसद का निर्वाचित सदस्य हूं और मेरा 4 साल का कार्यकाल बचा है। मुझे समझ नहीं आता कि इस तरह के सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं।’

आलोचना पर क्या बोले

थरूर ने प्रतिनिधिमंडल के अमेरिका दौरे की आलोचना पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि जब कोई देश की सेवा कर रहा होता है, तो मुझे नहीं लगता कि किसी को इन चीजों की चिंता करने की जरूरत है। मैंने अपने दोस्त सलमान खुर्शीद को यह सवाल करते हुए देखा कि क्या आजकल हमारे देश में देशभक्त होना इतना मुश्किल है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘और मुझे लगता है कि जो कोई भी सोचता है कि राष्ट्रहित में काम करना किसी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधि है, उन्हें हमसे सवाल करने के बजाय खुद से पूछना चाहिए। ईमानदारी से, मुझे लगता है कि अभी हमें अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित करना है और हमें इस बात पर ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए कि कहां क्या हो रहा है और क्या नहीं। क्योंकि हमारे लिए इस चीज पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा महत्वपूर्ण है।’

ये भी पढ़े – आखिर कैसे शांत हुआ मनोहर धाकड़ का मामला? कौन सा बड़ा नेता है इसके पीछे? जानें वजह…

1 thought on “बीजेपी में शामिल होंगे शशि थरूर? जानिए अमेरिका से क्या कहा”

Leave a Comment