Yamaha Aerox 155 Price in india: यामाहा कंपनी अपने बाइक के लिए बहुत ही फेमस हैं। जिसके बाद यह अब अपनी स्कूटर की भी जगह मार्केट में बनाना शुरू कर दी है। ऐसे में यामाहा कंपनी ने हाल ही में अपनी एक नई Yamaha Aerox 155 स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसमें बहुत से फीचर्स देखने को मिलता हैं। साथ ही यह 4 अलग अलग रंगो में भी उपलब्ध हैं। इस स्कूटर में दमदार इंजन भी देखने को मिलती हैं। वही इस स्कूटर को S वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं। यह स्कूटर एक स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश की गई हैं। वैसे Yamaha Aerox 155 Price in india की पूरी जानकारी नीचे बताई गई हैं –
2025 की पहली स्कूटर आने वाली है ये Hero Xoom 160 लॉन्च होते ही मचाएगी तबाही, शानदार इंजन जानिए…
पढ़िए Yamaha Aerox 155 की Features
इस Aerox 155 एक अदभुद डिजाइन के साथ पेश की गई हैं। वही इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्ल्यूटूथ एनेबल्ड LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, चेक कॉल्स, मैसेजेस, फोन बैटरी स्टेट्स, लास्ट पार्किंग लोकेशन, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टी फंशन की स्विच, कीलेस इग्निशन सिस्टम और स्मार्ट मोटर जेनरेशन जैसे फीचर्स दिए गए है।
क्या KTM 250 Duke देगी Satellite WiFi फीचर्स ?, बेहतरीन लुक्स से हुई लौंडे की पहली पसंद जानिए कीमत…
पढ़िए Yamaha Aerox 155 की Engine
ऐसे में Aerox 155 स्कूटर की इंजन के बारे मे बताए तो यह 155 cc, 4 स्ट्रोक SOHC, 4 वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से संचालित की गई हैं। जो कि 14.75 bhp पावर और 13.9 Nm टार्क पीक उत्पन करती हैं। यह स्कूटर में 5.5 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलता हैं। साथ ही इसमें 48.62 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
पढ़िए Yamaha Aerox 155 की Breaking System
Aerox 155 स्कूटर में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर लगा हुआ हैं। साथ ही इसकी ब्रेक्स की बात करे तो इसमें आगे की ओर 230 mm डिस्क और पीछे की ओर 130 mm डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं।
पढ़िए Yamaha Aerox 155 Price in india
वैसे Yamaha Aerox 155 स्कूटर को कंपनी ने 4 अलग अलग रंगो में उपलब्ध किया है। जिसमे Metallic Black, Silver, Racing Blue और Grey Vermillion रंग हैं। ऐसे में इसकी कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.49 लाख रुपए से लेकर 1.52 लाख रुपए तक के बीच हैं।
FAQ’s
Q1- Yamaha Aerox 155 स्कूटर कितनी माइलेज देती हैं?
Aerox 155 स्कूटर में 48.62 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q2- Yamaha Aerox 155 स्कूटर कितने रंगो में उपलब्ध हैं?
Aerox 155 स्कूटर Metallic Black, Silver, Racing Blue और Grey Vermillion रंग में उपलब्ध हैं।
Q3- Yamaha Aerox 155 स्कूटर की कीमत कितनी हैं?
Aerox 155 स्कूटर की कीमत 1.49 लाख से 1.52 लाख रुपए तक है।
यह भी पढे….
इस स्कूटर ने मचा रखी हैं तबाही इतनी सी किस्त पर खरीद सकते हैं Yukie Yuvee, दे रही गजब की फीचर्स..
Khabarroom.com से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद……