Kia EV9 की खतरनाक इंजन और स्टाइलिश लुक्स से करेगी सबको पागल, कब होगा लॉन्च जानिए…

AKASH
6 Min Read
Kia EV9

Kia EV9 launch date in india: आजकल EV कार दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा मशहूर चल रही हैं। इसमें आपको सभी फीचर्स देखने को मिल रहे जो भी आपको एक कार में चाहिए। ऐसे में एक कार Kia (EV9) भी बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में चल रही हैं। आपको दे की एक नई Kia (EV9) कार भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। पिछले साल ही मार्च महीने में ग्लोबल परमियर में इस कार को सभी के सामने पेश किया था। जो की बहुत ही शानदार और बेहतरीन डिजाइन में सेट किया गया है। ऐसे में यह कार पहले भी ऑटो एक्सपो स्टॉल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस नई EV9 कार में बहुत से नई फीचर्स और इंजन देखने को मिलने वाला है। साथ ही साथ इसकी कीमत 80 लाख होगा। जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस नई Kia (EV9) कार की पूरी जानकारी हमने नीचे अच्छे से बताई है उसे जाकर पढ़े –

Kia EV9 New Design

इस नई Kia EV9 कार की डिजाइन के बारे में बात करे तो इसकी डिजाइन में आपको ऊंचे खंभों के साथ ही एक बेहतरीन बॉक्सी प्रोफ़ाइल, एक सपाट छत, इसके दोनों ही तरफ में एकीकृत (integrated) एलईडी डीआरएल के साथ ऊर्ध्वाधर (vertical) एलईडी हेडलैंप से घिरा हुआ एक असामान्य सील्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। साथ ही यह एक विशाल पहिया मेहराब 21 इंच का मशीन-कट मिश्र धातु पहियों से पूरा भरे हुआ हैं। इसी के साथ इसमें और भी कई डिजाइन देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kia EV9 Features

Kia (EV9) कार के फीचर्स के बारे में बताए तो इसमें 5.3-इंच डिस्प्ले के साथ एकीकृत (integrated) दो 12.3-इंच टचस्क्रीन, एडजस्टेबल स्मार्ट पावर टेलगेट, स्प्लिट रिमोट फोल्डिंग सीट्स के साथ हेड्रेस्ट्स और 708-वाट 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम शामिल हैं। साथ ही इसमें V2L (लोड करने के लिए वाहन) कार्यक्षमता भी देखने को मिलने वाला है।

Kia EV9 Safety Features

ऐसे में हम इस EV9 कार की सुरक्षा फीचर्स की बात करे तो इसमें 9 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और एक फुल सूट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल होने वाला हैं। इसी के साथ फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी और भी सुविधाएं फीचर्स देखने को मिलेगा।

Kia EV9 Battery and Range

Kia (EV9) नई कार को 99.8 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिक दोनो ही ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जिसके साथ ही यह कार में रीयल व्हील ड्राइव (RWD) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 203 bhp और 350Nm टार्क उत्पन होगा। इसके साथ ही यह ऑयल व्हील ड्राइव (AWD) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 383 bhp और 700 Nm टार्क उत्पन होगा। वही इसकी रेंज की बात करे तो यह 450 किमी प्रति रेंज का दावा करती हैं। इसका मैक्सिमम स्पीड लगभग 190 किमी प्रति घंटा है। साथ ही यह कार 4 से 8 घंटा में चार्ज होने का लेती हैं।

Kia EV9 Launch date in india

Kia EV9 launch date in india के बारे में आपको बताए तो इसकी लॉन्च की जानकारी अभी खुल कर सामने नही आई है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की इस कार को इस साल के आखिरी महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

Kia EV9 Price in india and Competition

इसी के साथ Kia EV9 Price in india के बारे में बताए तो कंपनी ने इस कीमत की पूरी जानकारी नही बताई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की यह एक EV कार हैं तो इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए तक के आस पास तक हो सकती है। वैसे इसकी भी जानकारी हम आपको जल्द ही बताएंगे। साथ ही Kia (EV9) कार का मुकाबला Volvo XC90 और kia EV6 जैसे कारो से होने वाला है।

FAQ’s

Q1– Kia EV9 कार किस तरह की कार हैं?
Kia EV9 कार एक बेहतरीन लक्जरी एसयूवी कार में से एक माना जाता है।

Q2– Kia EV9 कार में क्या पैनारोमिक सनरूफ उपलब्ध हैं?
इस नई Kia EV9 कार में पैनारोमिक सनरूफ नही होगी।

Q3– Kia EV9 में क्या क्या सुविधा उपलब्ध होगी?
Kia EV9 कार में सुविधा के लिए 9 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और एक फुल सूट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा।

Q4– इस इलेक्ट्रॉनिक कार की बैटरी और रेंज कितनी होगी?
Kia EV9 कार में 99.8 kWh बैटरी पैक और 450 किमी प्रति रेंज मिलता हैं।

Q5– Kia EV9 कार की कीमत कितना होगा?
Kia EV9 कार की कीमत 80 लाख रुपए तक होगी।

और पढे….

अब केवल 13,842 हजार में मिलेगी Renault Triber की यह जबरजस्त कार, गजब के फीचर्स साथ होगी तगड़ी इंजन…

Share this Article
Leave a comment