Kia Carnes Clavis: आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आ चुकी हैं। साउथ कोरिया कार के कार निर्माता किया मशहूर मल्टी पर्पज व्हील किया का एक नई प्रीमियम वर्ज़न कार को भारतीय बाजार में पेश किया है। जो कि यह कार ग्लोबल डेब्यू कार हुइ हैं। इस शानदार कार का नाम Kia Carnes Clavis हैं। यह प्रीमियम फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स के साथ अपनी एंट्री ली है। साथ ही यह कार कल से बुकिंग होनी भी शुरू हो जाएगी। जानिए इसकी पूरी जानकारी –
Kia Carnes Clavis स्टाइलिश डिजाइन
Kia Carnes Clavis स्टाइलिश कार में नए त्रिकोणीय तीन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स दिया हैं, जिन्हें कोणीय एलईडी डीआरएल द्वारा रेखांकित किया जाता है। इसी के साथ अधिकांश आधुनिक कारों के विपरीत, DRLs किसी भी लाइट बार के माध्यम से जुड़ी हुईं नहीं मिलती हैं। वही ग्रिल को ब्लैंक-ऑफ किया गया है और साथ ही बम्पर में एक नकली सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक काला हिस्सा देखने को मिलता है।
वही दूसरी ओर इसका प्रोफाइल वर्तमान में उपलब्ध कैरेंस एमपीवी के समान ही देखने को मिलती है, जिसमें व्हील आर्च पर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, सिल्वर रूफ रेल्स, तथा बॉडी के रंग के डोर हैंडल और बाहरी रियर-व्यू मिरर (ORVM) दिया हैं। इस नई कार में जो अंतर देखने को मिलता है वह है बड़े 17 इंच के दोहरे रंग के अलॉय व्हील जो इसे और भी ज्यादा अलग बनती हैं।
Kia Carnes Clavis प्रीमियम फीचर्स
यह एक एमपीवी कार में से हैं। जिसकी फीचर्स की बात करे तो इसमें 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, सिमिलर साइज टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसी नई सुविधाएं शामिल की गई हैं। जिसके साथ ही इसमें 9-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील , डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल वायरलेस फोन चार्जर और 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Kia Carnes Clavis सुरक्षा फीचर्स
इसके सुविधा के लिए आपको लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर शामिल हैं। इसी में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर, क्लैविस 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS) और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुरक्षा फीचर्स दिया गया हैं।
Kia Carnes Clavis दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
Kia Carnes Clavis एमपीवी कार में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के तीन ऑप्शन में देखने को मिलेगा। जो कि 115 bhp पॉवर और 144 Nm, 160 bhp पॉवर और 253 Nm, 116 bhp पॉवर और 250 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन , iMT और 7 स्पीड DCT से जुड़ा हुआ मिलेगा।
Kia Carnes Clavis वेरियंट्स और रंग
इस शानदार कार को कंपनी ने 7 अलग HTE, HTE (O), HTK, HTK Plus, HTK Plus (O), HTX और HTX Plus वैरिएंट्स में पेश की हैं। जिसके साथ यह 8 मोनोटोन Pewter Olive, Imperial Blue, Glacier White Pearl, Clear White, Aurora Black Pearl, Gravity Gray, Sparkling Silver और Ivory Silver Gloss रंग में उपलब्ध की गई हैं।
Kia Carnes Clavis कीमत और बुकिंग सिस्टम
Kia Carnes Clavis कार को कंपनी ने आज 8 मई को इसको फाइनली इसे लॉन्च कर दिया है। वही इस कार की कीमत की बात करे तो इसकी खुलकर खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी कीमत लगभग 11 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं। वही इस कार को कंपनी कल 9 मई दोपहर 12 बजे से इसकी बुकिंग शुरू कर देगी। जिसके साथ ही यह कार आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और यह डीलरशिप शोरूम द्वारा आप सबके पास आएगी।
FAQ’s
Q1- Kia Carnes Clavis कार में क्या क्या सुविधा फीचर्स हैं?
इसमें क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर, क्लैविस 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई सुविधा फीचर्स हैं।
Q2- Kia Carnes Clavis कार में सनरूफ उपलब्ध हैं?
हां इसमें पनारोमिक सनरूफ उपलब्ध है।
Q3- Kia Carnes Clavis कार में कितने इंजन उपलब्ध हैं?
यह 3 इंजन विकल्प में उपलब्ध की गई हैं।
Q4- Kia Carnes Clavis कार को कितने वेरियंट्स में पेश किया गया हैं?
इस कार को 7 अलग अलग वेरियंट्स में पेश किया गया हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-
MG Hector 2025 ने ली शानदार एंट्री, कर दिया Scorpio N को पीछे…
Skoda Kylaq कार मिल रही है बस 1.12 लाख में, जिसमें होगी शानदार फीचर्स और इंजन जानिए…
BYD eMax 7 स्टाइलिश डिजाइन और 530km की धमाकेदार रेंज के साथ…