भतीजे संग शादी रचाने वाली चाची आयुषी का वीडियो हुआ वायरल , देखें Chachi Bhatija Love story वीडियो

Chachi Bhatija Love Story: जिला बिहार के सिकेरिया गावं से वायरल हो रहे इस लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा रखा है ! चाची भतीजे एक नया लव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ! इस वीडियो में चाची आयुषी और भतीजे को एक साथ मौज मस्ती करते हुए देखा जा सकता है ! चाची और भतीजे का यह वीडियो काफी चर्चा में है

बिहार के जमुई जिले से चकित करने वाली यह प्रेम कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं ! हाल ही में वायरल हो गई इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है ! हालही में चाची और भतीजे की लव स्टोरी में एक नई कहानी ने एंट्री ली ! जिसकी वजह से यह खबर सोशल मीडिया पर फैली हुई है !

Chachi Bhatija Love Story की शुरुआत

यह Chachi Bhatija Love Story अनोखी प्रेम कहानी बिहार के जमुई जिले के सिकेरिया गांव की है ! चाची आयुषी के पहले पति जिनका नाम विशाल कुमार दुबे हैं ! इस दोनों की शादी 2021 में हुई थी ! उसे दौरान आयुषी की उम्र 24 वर्ष की थी ! इसी दौरान घर के पास ही रहने वाले भतीजे सचिन का अक्सर उनके घर पर आना-जाना लगा रहता था! जिसकी वजह से सचिन और आयुषी के बीच की नजदीकियां धीरे-धीरे प्यार में बदल गई ! इन दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग 2 साल से अधिक तक चला ! जब चाची आयुषी और भतीजे सचिन के प्रेम प्रसंग के बारे में विशाल के घर में जानकारी हुई तो काफी बड़ा विवाद हुआ !

UP News मुजफ्फरनगर में युवती के साथ सरेआम बुजुर्ग ने की शर्मनाक हरकत देखें वीडियो

भतीजे के प्यार में चाची आयुषी ने लांघी सारी मर्यादा

विशाल के घर वालों को आयुषी और सचिन के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चलने के बाद उनके घर में काफी विवाद हुआ ! विशाल ने अपनी पत्नी आयुषी को काफी समझाने का प्रयास किया , लेकिन आयुषी सचिन के प्यार में इस तरह पागल हो चुकी थी ! कि !कुछ भी समझने की स्थिति में नहीं थी सचिन से शादी करने के लिए आयुषी हर हद पार करने के लिए तैयार थी ! Chachi Bhatija Love Story

जानकारी के अनुसार उनके पहले पति विशाल ने बताया कि किस तरह से चाची आयुषी ने गुस्से में अपनी ही बेटी जो सिर्फ 3 साल की है ! उसे बेरहमी से मारा जिसकी वजह से बच्ची बेहोश हो गई ! पिता विशाल ने बताया कि वह किस तरह अपनी बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचे ! 20 जून को सकेरिया गांव के शिव मंदिर में सचिन और चाचा आयुषी का विवाह हुआ ! हाल ही में इन दोनों का नया एक वीडियो सामने आ रहा है ! जिसमें दोनों की केमिस्ट्री स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है ! सोशल मीडिया पर इनका यह व्यक्तिगत वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है ! Chachi Bhatija Love Story

Leave a Comment