Munmun Dutta Video: तारक मेहता की Babita Ji की छोटी ड्रेस ने मचाया तूफान, कमेंट सेक्शन में मचा बवाल, यूज़र्स बोले – ‘पहनती ही क्यों हो…’

Munmun Dutta Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल को 17 साल पूरे हो गए हैं ! इस खुशी के मौके पर मेकर्स की तरफ से एक इवेंट का आयोजन किया गया था! इस आयोजन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता भी पहुंची थी! इसी इवेंट के दौरान मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है! इस वायरल हो रहे वीडियो में बबीता जी ने कुछ ऐसी हरकतें कर दी जिसके बाद फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं !

सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी वायरल हो रही है! इस वीडियो में आपको कमेंट सेक्शन भरा हुआ मिलेगा! यूजर्स बबीता जी की ड्रेस को लेकर ऐसे ऐसे कमेंट कर रहे हैं ! टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार कई सालों से दर्शकों का पहला पसंदीदा टीवी सीरियल बना हुआ है! यह शो लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है! इसे लोगों की द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है! यह टीवी सीरियल हर शख्स के पहले पसंद है! Munmun Dutta Video

Munmun Dutta Video हुआ वायरल

हाल ही में इस सीरियल को 17 साल पूरे हुए , इसी खुशी में एक इवेंट रखा गया था! जहां बबीता जी के साथ और भी कई किरदार इस इवेंट में पहुंचे थे! तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिखाई देने वाले टप्पू सी भी अब बड़ी हो गई है! इस शो में अगर कोई इतने बीते सालों में नहीं बदला और उनकी खूबसूरती दिनभर दिन निखरती ही जा रही है तो वह कोई और नहीं बल्कि बबीता जी हैं!

शो में जेठालाल मुख्य किरदार में नजर आते हैं ! जिनके दिल बबीता जी के लिए काफी जोरों से धड़कता है! कई सालों से मुनमुन दत्ता बबीता जी का रोल निभा रही है ,जो लगातार चर्चा में बनी रहती है! हाल ही में सोशल मीडिया पर बबीता जी का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है! इस वीडियो में बबीता जी शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है! हाल ही में मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने स्टाइलिश मिनी ड्रेस पहनी हुई है! तस्वीर के आते ही फंस और ट्रैवल्स दोनों एक्टिव हो गए !

जहां एक और कई लोग उनकी शैली की तारीफ कर रहे हैं! वहीं कुछ यूजर तीखे कमेंट कर माहौल को गरमा दिया है ! इस विवाद के चलते मुनमुन की वायरल तस्वीर को लाखों लाइक्स और कई हजारों शेयर मिल चुके हैं ! इस इवेंट में बबीता जी अपने ऑन स्क्रीन पति अय्यर के साथ नजर आए! बबीता जी का पूरा आउटफिट काफी स्टाइलिश था ! इस लुक को उन्होंने बूट स्टाइल हिल के साथ कैरी किया !

जब एक्ट्रेस मंच पर पहुंची तो उनके हाथों में एक मल्टी कलर स्टॉल नजर आता है ! मंच पर पहुंच कर एक्ट्रेस सभी लोगों को झुक कर नमस्कार करती हैं और कुर्सी पर बैठ जाती है ! जैसे ही बबीता जी कुर्सी पर बैठी हैं वह अपना स्टॉल के साथ कुछ ऐसा करने लग जाती हैं जो काफी ज्यादा ही ट्रेंड कर रहा है! सोशल मीडिया पर बबीता जी की इस हरकत को काफी ट्रैवल किया जा रहा है!

Munmun Dutta Video: इवेंट के दौरान लगी अनकंफरटेबल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में मुनमुन दत्ता का बोल्ड लुक सामने आया है ! जैसे ही मुनमुन दत्ता मंच पर पहुंची वह अपने पैरों को कवर करने लगी! बेहद ही शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही ऐक्ट्रेस अपने आप को कंफर्टेबल महसूस ना कर पाने की वजह से अपने पैरों को अपने स्टोल से कर कवर करने लगी! सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता का यह बर्ताव काफी ज्यादा ट्रोलिंग का कारण बन गया है!

वायरल हो रहे वीडियो में यूजर्स भर भर कर कमेंट कर रहे हैं! कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हो जिसमें कंफर्टेबल ना हो , वही दूसरा यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि “शॉर्ट ड्रेस में हॉट दिखने के चक्कर में अपनी बेजती करवा लेते हैं” एक शख्स ने यह भी लिखा कि “दिखाना भी है और छुपाना भी है ना जाने क्या चाहती है यह हीरोइन” जहां कुछ यूजर्स मुनमुन दत्ता के खिलाफ नजर आए तो वहीं कुछ यूजर्स उनके साथ देते हुए भी नजर आ रहे हैं! कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने कहा कि “मुनमुन दत्ता की मर्जी है वह जो चाहे वह पहन सकती हैं”. Munmun Dutta Video

Leave a Comment