साली ने मांगा जीजा से पानी, तो हो गया एक बड़ा मामला

वैसे तो देशभर के अंदर इस समय बिहार की चर्चा हो रही है लेकिन इस समय एक बिहार से ही मामला सामने आ गया. यह मामला बिहार के नालंदा जिले का है जहां पर साली को जीजा से पीने का पानी मांगना काफी ज्यादा भारी पड़ गया. दरअसल वह अपनी सहेलियों के साथ कहीं पर जा रही थी उसी समय उसकी प्यास लगी सामने उसने देखा कि उसका जीजा बैठा हुआ है ऐसे में साली ने अपने जीजा से कहा कि जीजा जी पानी पिला दो.

वही अब इल्जाम है कि जीजा ने पानी में शराब मिला दे और उसको पीला भी दी. जैसे ही लड़की का सर घूमने लगा तो उस स्थान से सुसंसान स्थान पर लेकर चल गया. जहा पर पहले से ही जीजा के तीन दोस्त भी वहां पर मौजूद थे फिर चारों ने मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया।

हालांकि पुलिस ने भी तत्काल कार्यवाही की और छापेमारी भी शुरू कर दी है फिर देर रात चारों को हिरासत में भी ले लिया गया. बाकी की तलाश भी लगातार जारी है वही यह मां वारिसलिंगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के चलती है महादलित परिवार की 14 साल की किशोरी के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और यह शनिवार के शाम महादलित टोले से करीब 1 किलोमीटर दूर सकरी नदी के किनारे बधार का मामला है.

Leave a Comment